अनूपशहर में दिखा गणतंत्र दिवस का उत्साह
अनूपशहर: अनूपशहर में धूमधाम के साथ 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। नगर के सभी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए।

अनूपशहर में दिखा गणतंत्र दिवस का उत्साह: तिरंगा लेकर निकले छात्र छात्राएं, प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, बोले- सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनूपशहर: अनूपशहर में धूमधाम के साथ 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। नगर के सभी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। विद्यालयों में आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम देशभक्ति एवं कर्तव्य के प्रति जागरूकता के रंग में रंगा हुआ था।
नगर के सभी स्कूलो में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। अनूपशहर के अलीगढ़ रोड स्थित डीपीबीएस पीजी कॉलेज,एलडीएवी इंटर कॉलेज, जेपी विद्या मंदिर सिटी केंपस,जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी केंपस, कांतीप्रकाशसरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर,जेपी यूनिवर्सिटी, द गुरुकुल स्कूल, संरचना ग्लोबल पब्लिक स्कूल बिरौली,सनरेज स्कूल, पीएसपीए स्कूल,ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, एसडीपीडी पब्लिक स्कूल, जीग्रेट पब्लिक स्कूल,एमबीएलके इंटर कालेज जिरौली,परदादा परदादी इंटर कालेज आदि में शान से राष्ट्र ध्वज फहराते हुए गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जेपी विद्या मंदिर सिटी कैंपस के प्रांगण में 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें देश प्रेम की गूंज चारों ओर सुनाई दी। कार्यक्रम का आरम्भ ध्वजारोहण के साथ किया गया। नगर के जेपी विश्वविद्यालय में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. राजीव सक्सैना ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कुलपति ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया
इसके साथ ही नगर के अन्य सभी विद्यालयों व बेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों वसिविलकोरतहसील,ब्लाक,कोतवाली,सीएचसी सहित सभी सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर पालिका परिषद अनूपशहर में अध्यक्ष ब्रजेश गोयल ने शहीद स्मारक व डा.अंबेडकरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर पालिका कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभासद, पालिका कर्मी एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बार एसोसिएशन कार्यालय में बार अध्यक्ष कमलचंद बंसल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सचिव दीपेंद्र राघव व अन्य पदाधिकारी सहित अधिवक्ता गण मौजूद रहे।