कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा

बुलंदशहर में सावन मास की कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी और एसएसपी ने शनिवार को स्याना में कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया।

Jun 28, 2025 - 14:58
Jun 28, 2025 - 14:59
 0  66
कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा

कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा

आज़ का मुद्दा आशीष कुमार 

बुलंदशहर में सावन मास की कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी और एसएसपी ने शनिवार को स्याना में कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आने-जाने के मार्गों, बैरिकेटिंग, भंडारा स्थल, कंट्रोल रूम और स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था का जायजा लिया।

 सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।मंदिर के मुख्य पुजारी को श्रद्धालुओं से जल को व्यवस्थित रूप से चढ़वाने के निर्देश दिए गए। सिद्ध बाबा की समाधि स्थल और गंगा घाट का भी निरीक्षण किया गया। घाट पर साफ-सफाई और गहरे जल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मजबूत बैरिकेटिंग के आदेश दिए गए।जिलाधिकारी और एसएसपी ने चांसी, मवाई, हाजीपुर, घुंघरावली, सुलेला, बुकलाना, बुगरासी होते हुए हापुड़ के ब्रजघाट से बुलंदशहर सीमा तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। यात्रा मार्ग पर झाड़ियों की सफाई, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और सड़क मरम्मत के कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात तेजवीर सिंह, उप जिलाधिकारी स्याना, रविन्द्र प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी अनूपशहर सीओ प्रखर पांडे अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर कोतवाली प्रभारी यगदत्त शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow