कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा
बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानू भास्कर, डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने 1 जुलाई को यात्रा मार्गों का दौरा किया

कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा
बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानू भास्कर, डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने 1 जुलाई को यात्रा मार्गों का दौरा किया अधिकारियों ने थाना डिबाई, नरौरा और अनूपशहर क्षेत्र में कांवड़ मार्गों और घाटों का निरीक्षण किया।
थाना अहार क्षेत्र के अम्बकेश्वर मंदिर में कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जांच की। अधिकारियों ने मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना भी की।यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए कई निर्देश दिए गए। इनमें यात्रा मार्ग से झाड़ियों की सफाई, सड़कों की मरम्मत और पेयजल की व्यवस्था शामिल है। स्वास्थ्य शिविर लगाने, बिजली के खंभों को कवर करने और मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तेजवीर सिंह और क्षेत्राधिकारी डिबाई शोभित कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






