शिवानी राणा बनी बतौड गांव की सरपंच, दो वोट से जीती चुनाव
बरवाला के बतौड में हुआ उपचुनाव में शिवानी राणा ने पिंकी को सिर्फ 2 वोटों से हराकर जीत दर्ज की।

शिवानी राणा बनी बतौड गांव की सरपंच, दो वोट से जीती चुनाव
बरवाला,(चंद्रपाल राणा) बरवाला के बतौड में हुआ उपचुनाव में शिवानी राणा ने पिंकी को सिर्फ 2 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। शिवानी को कुल 1239 वोट मिले, जबकि पिंकी को 1237 वोट प्राप्त हुए। 5 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। कुल 2481 वोट डाले गए। जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव को लेकर गांव में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
पुलिस के द्वारा गांव की मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मतदान केंद्र तक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई थी।
What's Your Reaction?






