विशेष प्लास्टिक उन्मूलन अभियान कार्यालय_नगर_पालिका_परिषद_दादरी_गौतमबुद्धनगर
नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा अधिशासी अधिकारी सुश्री शालिनी गुप्ता के निर्देश पर जयपाल सिंह अवर अभियंता के नेतृत्व में जी टी रोड और रेलवे रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया

विशेष प्लास्टिक उन्मूलन अभियान कार्यालय_नगर_पालिका_परिषद_दादरी_गौतमबुद्धनगर
विशेष प्लास्टिक उन्मूलन अभियान (Ending plastic pollution globally) ke अंतर्गत नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा अधिशासी अधिकारी सुश्री शालिनी गुप्ता के निर्देश पर जयपाल सिंह अवर अभियंता के नेतृत्व में जी टी रोड और रेलवे रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया
जिसमें पालिका द्वारा दुकानदारों से 13000 रुपए जुर्माना वसूला गया और उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक का अभियान समय समय पर पालिका द्वारा चलाया जाएगा और नगर पालिका दादरी सीमा क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त कराया जाएगा।
इस अवसर पर अवर अभियन्ता जयपाल सिंह एवं उत्कर्ष सिंह के साथ रामप्रवेश पाल, सुधीर,सोबीर, तुषार, बिजेंद्र, जेपी, विक्रम, राजीव, राहुल,रविन्द्र इत्यादि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






