बुलंदशहर के शीतलगंज मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
बुलंदशहर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शीतलगंज में 51वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ और भक्तमाल कथा का आयोजन होगा।

बुलंदशहर के शीतलगंज मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
सोनू (पवनेश कौशिक)आज का मुद्दा
बुलंदशहर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शीतलगंज में 51वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ और भक्तमाल कथा का आयोजन होगा। शनिवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्रीमद् भागवत की कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष भक्त शामिल हुए। कलश यात्रा शीतलगंज मंदिर से शुरू होकर मामन चौकी रोड, खुर्जा अड्डा और अंसारी रोड होते हुए वापस शीतलगंज मंदिर पहुंची।
कार्यक्रम 29 तारीख से 8 तारीख तक चलेगा। वृंदावन से आए धनंजय दास जी महाराज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा करेंगे। शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक गाजियाबाद से आए श्री नवनीत प्रियदासजी महाराज भक्तमाल कथा सुनाएंगे।हरि नाम संकीर्तन मंडल के संचालक प्रदीप गोयल ने बताया कि इस महोत्सव में मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, बनारस और उत्तराखंड से साधु-संत भी पधारेंगे।
वे भक्तों को अपना आशीर्वाद देंगे। जनपद भर से भक्तगण यहां पहुंचकर भक्ति रस का पान करेंगे।
What's Your Reaction?






