ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रथम दिन विद्यालय आगमन पर बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

वृंदावन।परिक्रमा मार्ग स्थित बिन्दु सेवा संस्थान में ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत स्कूलों में बच्चों का आगमन एक उत्सव के रूप में मनाया गया।

Jul 2, 2025 - 16:52
 0  11
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रथम दिन विद्यालय आगमन पर बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रथम दिन विद्यालय आगमन पर बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

वृंदावन।परिक्रमा मार्ग स्थित बिन्दु सेवा संस्थान में ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत स्कूलों में बच्चों का आगमन एक उत्सव के रूप में मनाया गया।जिसके अंतर्गत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व उनमें शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रथम दिवस अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए सर्वप्रथमम विद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया।साथ ही टीका लगाकर बच्चों का स्वागत किया।


निदेशक पूर्णेन्दु गोस्वामी ने कहा कि सरकार बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की नीति पर लगातार कार्य कर रही है।ताकि देश का भविष्य शिक्षित और सुरक्षित बन सके।कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आशीष गौतम चिंटू भैया के सहयोग से आज उनकी लाड़ली बिटिया एकांक्षी की याद में उसके जन्मदिन पर स्कूल में निर्धन व असहाय परिवारों के अध्ययनरत बच्चों को पेंसिल, रबर, कटर, स्किल कॉपी, पाठ्य एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।पार्थकृष्ण गौतम ने कहा कि बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास समाज में सभी को करना चाहिए। यदि बच्चे शिक्षित होंगे, तभी हमारा समाज व राष्ट्र खुशहाल होगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ पाएगा।

इस अवसर पर विष्णु गोला , प्रधानाचार्य सुशीला परिहार, गुंजन सक्सेना, रचना, अंजलि शर्मा, रेणु , चंद्रनारायण, चैतन्य कृष्ण शर्मा, अर्जुन कुशवाह आदि की उपस्थिति विशेष रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow