अचानक झोपड़ी में लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख
बुलंदशहर रामघाट गांव में अचानक झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गयी।

अचानक झोपड़ी में लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख
आज़ का मुद्दा पुष्पेंद्र कुमार
बुलंदशहर रामघाट गांव में अचानक झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गयी।
आपको बता दें थाना रामघाट क्षेत्र के रामघाट गांव निवासी नवल किशोर पुत्र मुन्ना लाल अपने खेत पर खेती का कार्य करने गए थे तभी उनके पीछे अचानक झोपड़ी में आग लगने से घर में रखे कपड़े खाने पीने का समान खेत में पानी लगाने का प्लास्टिक का पाइप सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई घर में लगी आग को पड़ोसियों ने दौड़ कर बुझाया था जब तक घर का सामान जल गया था
ग्राम प्रधान पति लक्ष्मण शर्मा ने तहसील प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है।इधर पीड़ित परिवार को महामंडलेश्वर सुरेंद्रानंद गिरि महाराज ने पीड़ित परिवार को चार कंबल चार साड़ी एक फोल्डिंग पलंग राशन दाल चीनी आटा मिर्च मसाले सहित नगद पांच हजार रुपए देकर आर्थिक सहायता की है
https://www.youtube.com/@AajKaMudda
What's Your Reaction?






