एक महीने से नलकूपों की ठप पड़ी सप्लाई: बिजली उपकेंद्र पर दिया धरना
बुलंदशहर: सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र ककोड़ के गांव भौरा के किसानों ने एक महीने से नलकूपों की ठप पड़ी सप्लाई को लेकर ककोड़ बिजली उपकेंद्र पर धरना दिया।

एक महीने से नलकूपों की ठप पड़ी सप्लाई: बिजली उपकेंद्र पर दिया धरना
आज का मुद्दा (सोनू सैनी सिकंदराबाद)
बुलंदशहर: सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र ककोड़ के गांव भौरा के किसानों ने एक महीने से नलकूपों की ठप पड़ी सप्लाई को लेकर ककोड़ बिजली उपकेंद्र पर धरना दिया।
मंगलवार को क्षेत्र के गांव भौरा निवासी हुकम सिंह, ईश्वरचंद्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, बाल किशन सिंह, गिरीश कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि ने बताया कि पिछले एक महीने से नलकूपों की विद्युत सप्लाई ठप पड़ी हुई है। विद्युत कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। पांच गांव के किसानों की हजारों बीघा फसल सूख कर बर्बाद हो चुकी है। सम्बंधित जेई को काल करें तो फोन रिसीव ही नहीं होता है। करीब डेढ़ बजे तक भी जेई के कार्यालय पर ताला लटका हुआ था। संपर्क करने पर कार्यालय से पता चला कि जेई आए ही नहीं है।
एसडीओ भी कार्यालय से नदारद रहे। बताया कि वह मिडिया के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हैं कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। किसानों ने मामले में जल्द समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
What's Your Reaction?






