गाजियाबाद में ऑटो गैंग का आतंक : मां-बेटी को बेहोश कर ले उड़े नकदी और गहने
गाजियाबाद। शहर में ऑटो गैंग ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साईं उपवन सोसाइटी निवासी पिंकी और उनकी सास सुमित्रा देवी सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे खरीदारी के लिए घंटाघर आई थीं।

गाजियाबाद में ऑटो गैंग का आतंक : मां-बेटी को बेहोश कर ले उड़े नकदी और गहने
गाजियाबाद। शहर में ऑटो गैंग ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साईं उपवन सोसाइटी निवासी पिंकी और उनकी सास सुमित्रा देवी सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे खरीदारी के लिए घंटाघर आई थीं।
विजयनगर से लौटते समय उन्होंने एक ऑटो लिया जिसमें पहले से ही तीन युवक बैठे हुए थे। पुलिस के अनुसार ऑटो में बैठे बदमाशों ने दोनों महिलाओं को रास्ते में किसी नशीले पदार्थ से बेहोश कर दिया।बदमाश उन्हें जीटी रोड स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के पास बेहोशी की हालत में सड़क किनारे उतारकर फरार हो गए। होश में आने पर पीड़ितों ने पाया कि उनके बैग से दो सोने की चेन, कुंडल और करीब दो हजार रुपये गायब हैं।
महिला के पति अमरजीत कुमार ने कोतवाली थाने में शिकायत दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






