दुकान में चोरी करते आरोपी सीसीटीवी में कैद

बुलंदशहर : चोला थाना क्षेत्र स्थित चोला चौराहे के पास दुकान से स्क्रैप चोरी करते हुए नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Jul 1, 2025 - 19:46
 0  9
दुकान में चोरी करते आरोपी सीसीटीवी में कैद

दुकान में चोरी करते आरोपी सीसीटीवी में कैद

आज का मुद्दा (सोनू सैनी सिकंदराबाद)

बुलंदशहर : चोला थाना क्षेत्र स्थित चोला चौराहे के पास दुकान से स्क्रैप चोरी करते हुए नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

क्षेत्र के गांव नेथला हसनपुर निवासी वरुण पुत्र राजकुमार शर्मा ने बताया कि चोला चौराहे के पास फौजी मार्केट में उसकी वेल्डिंग की दुकान है। मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में रखे तीन बोरे लोहे के स्क्रैप को चोरी कर लिया। घटना के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश लोहे के स्क्रैप से भरे तीन बोरों को बारी बारी से लोहे के गेट के बाहर फेंकता नजर आ रहा है। 

जबकि उसका दूसरा साथी फेंके जा रहे बोरों को ठिकाने लगाने में मदद करता नजर आ रहा है। दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज में वारदात के समय आसपास की दुकान में कार्य करते हुए कुछ लोग आपस में बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बाजार में पहले भी इस तरह की चोरी की वारदात हो चुकी हैं।

थाना निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow