छत के कुंडे से लटकती मिली किशोरी की लाश

रिसिया, बहराइच दिमागी रूप से परेशान एक 15 वर्षीय किशोरी ने घर के छत पर स्थित कमरे में जाकर गले में साड़ी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया है।

Jun 13, 2025 - 19:05
 0  11
छत के कुंडे से लटकती मिली किशोरी की लाश

छत के कुंडे से लटकती मिली किशोरी की लाश

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
     आज का मुद्दा

रिसिया, बहराइच दिमागी रूप से परेशान एक 15 वर्षीय किशोरी ने घर के छत पर स्थित कमरे में जाकर  गले में साड़ी  का फंदा  लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना रिसिया के राम पुर बरई के मजरे किशुन पुर में दोपहर के समय 15 वर्षीय मोहनी पुत्री जुगुल किशोर ने घर के छत पर स्थित कमरे में जाकर अंदर से कुंडी लगाकर फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया है। उसने आत्म हत्या उस समय किया,जब उसके पिता जुगुल किशोर घरेलू कार्य वश सुबह छ: बजे रम पुरवा गांव गए हुए थे,घर में उस समय उनकी पत्नी सीमा देवी अपने बच्चो संग थी। जब जुगुल किशोर 12 बजे घर लौटे ,तो अपनी पुत्री को घर में न पाकर छत पर ढूढने गए, छत के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाकर आवाज दिया,जब कोई प्रतिक्रिया नही हुई,तो किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर गए, तो देखा कि मोहनी का  छत के कुंडे से लटक रहा है

 शव तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दिया,उसमे उन्होंने पुत्री का मानसिक रूप से बीमार होने का उल्लेख किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow