सगे भाई बहन ने अपनी मेहनत के बल पर क्षेत्र का नाम किया रोशन
हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के ग्राम वेट के मूल निवासी मेधावी सगे भाई बहन ने अपनी मेहनत के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब दोनों मेधावियों का उद्देश्य गांव देहातों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन करना है।

हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के ग्राम वेट के मूल निवासी मेधावी सगे भाई बहन ने अपनी मेहनत के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन किया
हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के ग्राम वेट के मूल निवासी मेधावी सगे भाई बहन ने अपनी मेहनत के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब दोनों मेधावियों का उद्देश्य गांव देहातों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन करना है। वेट गांव में स्वर्गीय मोहम्मद इलियास प्रधान का परिवार पूर्व में जमींदारी से ताल्लुक रखता था।
जीवन पर्यंत इलियास प्रधान द्वारा गांव देहातों में शिक्षित बनने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाता था। लेकिन अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्था का अभाव होने पर उनके द्वारा अपने पुत्र तैयब चौधरी को बच्चों को शिक्षित बनाने की खातिर दिल्ली भेजा गया। इसी के चलते तैयब चौधरी के मेधावी पुत्र ताल्हा चौधरी ने जे ई ई एडवांस परीक्षा क्वालीफाई करके अपने दादा के सपनों को पूरा किया। इतना ही नहीं उसकी बहन कुमारी रिजा ने जामिया विश्वविद्यालय से बीएससी एयरोनॉटिक्स में प्रथम रैंक लाकर गोल्ड मेडल हेतू चयनित किया है।
इसी के साथ केट परीक्षा 2024 भी क्वालीफाई की गई है।दोनों बहन भाई ने हमदर्द पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से पढ़ाई की है। इनके द्वारा कक्षा 12 में अपना कॉलेज टॉप किया गया था। मेधावी बच्चों ने अपने पिता तैयब चौधरी गांव में निःशुल्क एक लाइब्रेरी में बच्चों की करियर काउंसलिंग के लिए शीघ्र क्लास शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। अन्य परिवारीजन मंजूर खान, अमानुल्लाह खान समद खान मुजीब चौधरी, ताहिर चौधरी सहित प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला, इंदिरा गांधी कन्या इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य प्रणीता दीक्षित, टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष व शिक्षक नेता देवदत्त शर्मा आदि
अन्य प्रबुद्ध जनों द्वारा गांव में शीघ्र लाइब्रेरी एवं क्लास शुरू करने के लिए योजना बनाई है। दोनों मेधावियों की सफलता के लिए क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
What's Your Reaction?






