जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौलश्री का पौधा रोपण किया
वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह जी द्वारा कलेक्ट्रेट ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में मौलश्री का पौधारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौलश्री का पौधा रोपण किया
वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह जी द्वारा कलेक्ट्रेट ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में मौलश्री का पौधारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण के अवसर पर प्रभारी मंत्री जी द्वारा अपने उद्वार व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विगत वर्षों से निरन्तर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कराया जाता है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि मात्र वृक्ष लगाना ही हमारा दायित्व नहीं है उनका संरक्षण करना भी अनिवार्य है एवं प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना आवश्यक है।
प्रभागीय वनाधिकारी, गौतमबुद्धनगर प्रमोद कुमार द्वारा एक पेड माँ के नाम अवश्य लगाने हेतु अपील की गयी।
What's Your Reaction?






