लखनऊ में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा
लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से दस्तक दे रहा है। हाल के दिनों तक शहर में कोविड के मामले शून्य थे, लेकिन अब स्थिति बदल रही है।

लखनऊ में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा
रिपोर्ट: के. जी. शर्मा
लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से दस्तक दे रहा है। हाल के दिनों तक शहर में कोविड के मामले शून्य थे, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। 4 जून को अयोध्या रोड स्थित बीबीडी ग्रीन सिटी में रहने वाला एक 37 वर्षीय युवक कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, अब तक लखनऊ में कुल 6 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 4 सक्रिय मामले हैं। संक्रमित युवक फिलहाल होम आइसोलेशन में है और उसकी तबीयत सामान्य बनी हुई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मौजूदा वैरिएंट ज्यादा घातक नहीं है। "यह केवल सर्दी-जुकाम और सामान्य लक्षणों तक सीमित है। घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद ज़रूरी है," उन्होंने कहा।उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट्स का मॉक ड्रिल भी पूरा कर लिया गया है और मेडिकल संसाधनों को तैयार रखा गया है।
इस बीच मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक भी की गई, जिसमें तैयारियों का जायजा लिया गया। बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
What's Your Reaction?






