रिसिया चोरों ने विद्यालय मे किया हाथ साफ चुरा ले गये हजारों का सामान

रिसिया-बहराइच। प्राथमिक विद्यालय जंगपुर मे चोरों ने एक बार फिर धावा बोला है। चोरों रसोंई का ताला तोड़कर यहां रखा गैस सिलेंडर, राशन सहित अन्य सामान चुरा ले गये।

Apr 19, 2025 - 17:03
Apr 19, 2025 - 17:05
 0  77
रिसिया चोरों ने विद्यालय मे किया हाथ साफ चुरा ले गये हजारों का सामान

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
   आज का मुद्दा

रिसिया-बहराइच। प्राथमिक विद्यालय जंगपुर मे चोरों ने एक बार फिर धावा बोला है। चोरों रसोंई का ताला तोड़कर यहां रखा गैस सिलेंडर, राशन सहित अन्य सामान चुरा ले गये। ज्ञात हो की फरवरी माह मे भी चोरों ने चोरी का अंजाम दिया था उस दौरान भी चोरों ने हजारों रूपये की सामान चुरा ले गये थे।


थाना रिसिया अंतर्गत ग्राम भगवानपुर कटघरा स्थित प्राथमिक विद्यालय जंगपुर मे बीती रात अज्ञात चोर विद्यालय परिसर घुस कर रसोंई घर का लाक व ताला तोड़कर वहां रखा गैस सिलेंडर, राशन, बर्तन सहित हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर रसोंइया को हुई। इस उसने इसकी सूचना विद्यालय की शिक्षिका को दी। बताते चले की फरवरी माह मे भी चोर इसी विद्यालय पर धावा बोला था इस दौरान चोर गैस सिलेंडर, चूल्हा, राशन, बर्तन व कुर्सी सहित हजारों का सामान चुरा ले गये थे उस दौरान भी विद्यालय की शिक्षिका के द्वारा थाने पर लिखित सूचना दी थी।

 शिक्षिका नेहा मिश्रा व प्रबंध समिति के अध्यक्ष झगरू ने इसकी लिखित सूचना खंड शिक्षा अधिकारी व रिसिया पुलिस को दी है। इस संबंध मे थाना प्रभारी ने बताया की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow