दिल्ली से चोरी की क्रेटा कार के साथ तीन चोर धरे
बुलंदशहर पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोतवाली देहात पुलिस ने 4 जुलाई 2025 को कुडवल बम्बे से तीन चोरों को गिरफ्तार किया।

दिल्ली से चोरी की क्रेटा कार के साथ तीन चोर धरे
बुलंदशहर पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोतवाली देहात पुलिस ने 4 जुलाई 2025 को कुडवल बम्बे से तीन चोरों को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास से चोरी की क्रेटा कार और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
पकड़े गए आरोपियों में मध्य प्रदेश के देवास जिले का असफाक, मेरठ के रशीदनगर का हमजा और दिल्ली गेट क्षेत्र का शाहिद उर्फ भूरा शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला कि इन्होंने 29 जून 2025 को साउथ दिल्ली से क्रेटा कार (नंबर HR-20AS-3807) चोरी की थी। इस मामले में दिल्ली के ई-पुलिस स्टेशन में पहले से मुकदमा दर्ज है।कोतवाली देहात में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक के नेतृत्व में उप-निरीक्षक हरेंद्र सिंह, विकास कुमार और कांस्टेबल अश्वनी, ब्रजपाल तथा उत्कर्ष चौधरी की टीम शामिल रही।
What's Your Reaction?






