तीसरा बड़ा मंगल आज लखनऊ में 14 रूट पर बदला रहेगा ट्रैफिक

लखनऊ। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर शहर के हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन और पूजा करने पहुंचेंगे। इसके अलावा अलीगंज नए हनुमान मंदिर और हनुमान सेतु पर मेले का आयोजन किया जाएगा।

May 27, 2025 - 12:59
 0  24
तीसरा बड़ा मंगल आज लखनऊ में 14 रूट पर बदला रहेगा ट्रैफिक

तीसरा बड़ा मंगल आज लखनऊ में 14 रूट पर बदला रहेगा ट्रैफिक

संवाददाता: के. जी. शर्मा

लखनऊ। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर शहर के हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन और पूजा करने पहुंचेंगे। इसके अलावा अलीगंज नए हनुमान मंदिर और हनुमान सेतु पर मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके चलते ट्रैफिक विभाग ने शहर के चौदह मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। इमरजेंसी होने पर डायवर्ट रूट से स्कूली, दमकल, ऐंबुलेंस और शव वाहन गुजर सकेंगे। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

1- कुर्सी रोड से वाहन विष्णुपुरी कॉलोनी, हीवेट पालीटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा से नीरा नर्सिंग होम के बजाए हीवेट पॉलिटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकंदरबाग होकर गुजर सकेंगे।


2- आईटी चौराहा से रोडवेज, सिटी बसें विवेकानंद पॉलीक्लीनिक निराला नगर, विवेकानंद ओवरब्रिज से कपूरथला होते हुए अलीगंज के बजाए अयोध्या रोड, सेंट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पालीटेक्निक से विष्णुपुरी होकर गुजऐंगे।


3- सहारा टॉवर तिराहे से अलीगंज की ओर से आने वाले वाहन कपूरथला चौराहे के बजाए सहारा टावर तिराहे से दाहिने 50 मीटर आगे तिराहे से बायें साईं मंदिर तिराहा, निरालानगर ओवरब्रिज होकर गुजर सकेंगे।


4- आईटी, निरालानगर से कमर्शल वाहन आटो, विक्रम, चार पहिया एवं दो पहिया वाहन कपूरथला चौराहे के बजाए निरालानगर तिराहे से बाएं चौराहा नंबर-8 से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, अल्कापुरी, पुरनिया होकर गुजर सकेंगे।


5- छन्नी लाल चौराहा से वाहन कपूरथला के बजाए वायरलेस चौराहा, सेंट्रल बैंक होकर गुजरेंगे।


6- सांई मंदिर अलीगंज तिराहे की ओर से वाहन कपूरथला चौराहा के बजाए तिराहे से बाएं प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टॉवर होकर गुजर सकेंगे।


7- अल्कापुरी तिराहे से वाहन कपूरथला चौराहा के बजाए अल्कापुरी ओबरब्रिज, चौराहा नंबर 8 होकर गुजरेंगे।


8- सुशीला देवी स्मृतिका से वाहन शालीमार कट से हनुमान सेतु के बजाए शालीमार कट से दाहिने होकर गुजर सकेंगे। जबकि हनुमान सेतु पेट्रोल पंप तिराहे से शालीमार, सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे से वाहन गुजर सकेंगे।


9- आईटी चौराहा की तरफ से वाहन हनुमान सेतु मंदिर के बजाए डालीगंज पुल चौराहा, निशातगंज होकर गुजरेंगे।


10- क्लार्क अवध तिराहा से वाहन हनुमंतधाम मंदिर के बजाए क्लार्क अवध तिराहा, सुभाष चौराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, एसबीआई तिराहा होकर गुजर सकेंगे।


11- मोतीमहल तिराहा से वाहन हनुमंतधाम मंदिर के बजाए मोतीमहल तिराहा, एसबीआई तिराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, सुभाष चौराहा होकर गुजर सकेंगे।


12- पीएनटी बालू अड्डा, सिकंदरबाग से वाहन हनुमंतधाम मंदिर के बजाए मोतीमहल तिराहा, एसबीआई तिराहा, सुभाष चौराहा परिवर्तन चौक, क्लार्क अवध तिराहा होकर गुजर सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow