अवध धाम मन्दिर आश्रम में द्विदिवसीय आनंद महोत्सव 02 फरवरी से
वृन्दावन।गोपाल खार/परिक्रमा मार्ग क्षेत्र स्थित श्री अवध धाम मन्दिर/आश्रम में श्रीअवधधाम गुरु कृपा ट्रस्ट, वृन्दावन के द्वारा ठाकुरश्री आनंद बिहारी सरकार का द्विदिवसीय आनंद महोत्सव

अवध धाम मन्दिर आश्रम में द्विदिवसीय आनंद महोत्सव 02 फरवरी से
वृन्दावन।गोपाल खार/परिक्रमा मार्ग क्षेत्र स्थित श्री अवध धाम मन्दिर/आश्रम में श्रीअवधधाम गुरु कृपा ट्रस्ट, वृन्दावन के द्वारा ठाकुरश्री आनंद बिहारी सरकार का द्विदिवसीय आनंद महोत्सव विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य दिनांक 02 से 03 फरवरी 2025 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीअवध धाम मंदिर (पानीपत एवं वृंदावन) के परमाध्यक्ष पूज्य दाऊजी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले द्विदिवसीय आनंद महोत्सव का शुभारभ 02 फरवरी को प्रातः 09 बजे ध्वजा पूजन के साथ होगा। सायं 07 बजे से हरि इच्छा तक संकीर्तन एवं भजन संध्या आदि के कार्यक्रम होंगे।जिसमें प्रख्यात गायक वैष्णवाचार्य धीरज बावरा अपनी सुमधुर वाणी में ठाकुर श्रीराधा-कृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन करेंगे।
03 फरवरी को प्रातः 05 बजे ठाकुरश्री आनंद बिहारी महाराज की मंगला आरती होगी।तत्पश्चात 06 बजे से समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं के द्वारा श्रीहरिनाम संकीर्तन के मध्य श्रीधाम वृन्दावन की पंचकोसी परिक्रमा लगाई जाएगी।इसके अलावा पूर्वाह्न 11 बजे अवध धाम मन्दिर में नवनिर्मित सत्संग भवन का उद्घाटन श्रीश्री 108 महंत स्वामी किशोर दास देव जू महाराज (श्रीगोरीलाल कुंज, वृन्दावन) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।इससे समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं को संतों-महापुरुषों के आशीर्वचन भी प्राप्त होंगे।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि महोत्सव के मुख्य अतिथि मथुरा-वृंदावन नगर निगम के उप-सभापति मुकेश सारस्वत होंगे।साथ ही महोत्सव में कई प्रमुख संतों, विद्वानों व धर्माचार्यों की उपस्थिति विशेष रहेगीप्रख्यात भागवताचार्य पंडित राधे राधे महाराज, आचार्य वेदप्रकाश पाराशर, तिलकराज मिगलानी, ओमप्रकाश विरमानी, राधेश्याम माटा, धीरज छाबड़ा आदि ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।