मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल
नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस की गुरुवार की रात चोरी और लूटपाट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उनके साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल
नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस की गुरुवार की रात चोरी और लूटपाट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उनके साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर कोतवाली की पुलिस टीम गुरुवार की रात मोजर बेयर गोलचक्कर पर चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान सूचना मिली कि रेलवे लाइन के किनारे जंगल में कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठे हैं। उनके पास लूट और चोरी की कार है। पुलिस की टीम जंगल में पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस की टीम को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उनकी पहचान बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना निवासी भूपखेड़ी थाना लोनी गाजियाबाद, गोलू उर्फ रवि जाटव निवासी गोटरा जिला महोबा के रूप में हुई। आरोपियों के एक साथी नवीन निवासी ग्राम जावली गाजियाबाद को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, एक मैंगजीन और बिना नंबर प्लेट लगी तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये बदमाश लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश बिट्टू पर गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में 10 और गोलू पर सात मुकदमे दर्ज हैं।
https://www.youtube.com/@AajKaMudda
What's Your Reaction?






