नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत 24 घंटे बाद मिले शव
लखनऊ। असोहा, उन्नाव के जबरेला गाँव के दो किशोर बुधवार दोपहर घर से निकलने के बाद से लापता थे। गुरुवार सुबह दोनों के शव मोहनलालगंज क्षेत्र की सई नदी से बरामद हुए।

नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत 24 घंटे बाद मिले शव
लखनऊ। असोहा, उन्नाव के जबरेला गाँव के दो किशोर बुधवार दोपहर घर से निकलने के बाद से लापता थे। गुरुवार सुबह दोनों के शव मोहनलालगंज क्षेत्र की सई नदी से बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार, जबरेला गाँव निवासी गोविंद प्रसाद लोधी का पुत्र रौनक (15) और लाला का पुत्र शिव (15) बुधवार को घर से निकले थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गुरुवार सुबह परिजन खोजते हुए सई नदी के किनारे पहुंचे, जहां दोनों के कपड़े पड़े मिले।सूचना पर मोहनलालगंज और असोहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। अभी तक किसी भी परिजन ने किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://www.youtube.com/@AajKaMudda
What's Your Reaction?






