पुलिया पर हुई अनियंत्रित कार नाले में पलटी: आठ घायल एक गंभीर
बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग स्थित पुलिया पर अनियंत्रित कार नाले में जा पलटी। हादसे में सभी कार सवार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिया पर हुई अनियंत्रित कार नाले में पलटी: आठ घायल एक गंभीर
आज का मुद्दा (सोनू सैनी सिकंदराबाद)
बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग स्थित पुलिया पर अनियंत्रित कार नाले में जा पलटी। हादसे में सभी कार सवार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली उत्तम नगर के गांव राजापुरी निवासी सोमदत्त ने बताया कि साले के लड़के की शादी मैं शिकारपुर के गांव जलालपुर शादी समारोह में जा रहे थे। जिसमें आयुष पुत्र सुनील, विजेंदर पुत्र वीरपाल,दीपक पुत्र नाथूराम,भारत पुत्र जगत,जबर सिंह पुत्र लाल बहादुर,प्रदीप पुत्र बृजमोहन समेत शिवम पुत्र उमेश पाल कार में सवार थे। जैसे ही क्षेत्र के खुर्जा- सिकंदराबाद मार्ग स्थित साइन वेजिटेबल्स कोल्ड स्टोर के पास पहुंचे। कार पुलिया पर अनियंत्रित होकर नाले में जा पलटी।
जिसमें वह सभी लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के सरकारी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
What's Your Reaction?






