विश्व सनातन हिंदू फाउंडेशन 6 जुलाई को करेगा हिंदू सम्मेलन.. ज्ञानेश चौहान

बुलंदशहर -स्याना के कस्बा बुगरासी में डाक्टर संतोष चौहान के क्लिनिक पर विश्व सनातन हिन्दू फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान कि अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

Jun 9, 2025 - 19:21
 0  13
विश्व सनातन हिंदू फाउंडेशन 6 जुलाई को करेगा हिंदू सम्मेलन.. ज्ञानेश चौहान

विश्व सनातन हिंदू फाउंडेशन 6 जुलाई को करेगा हिंदू सम्मेलन.. ज्ञानेश चौहान

सोनू कौशिक -आज का मुद्दा 

बुलंदशहर -स्याना के कस्बा बुगरासी में डाक्टर संतोष चौहान के क्लिनिक पर विश्व सनातन हिन्दू फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान कि अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

जिसमें संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले हिन्दू सम्मेलन की रूपरेखा विशेष अतिथियों का चयन आयोजन स्थल के चयन कि तैयारियों पर चर्चा हुई गोष्ठी में श्री ओमप्रकाश लोधी ने गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन किया और संगठन के विस्तार, आयोजन, गांव गांव जाकर लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने पर अपने विचार रखे विश्व सनातन हिन्दू फाउंडेशन हिन्दुओं कि आस्था को ध्यान में रखकर हिन्दू धर्म के बच्चों,बुजुर्गों,नौजवानों एवं महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करेगा

आज गोष्ठी में मुख्य रूप से संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान, श्री ओमप्रकाश लोधी, डाक्टर संतोष, सुनील कुमार, आशीष चौहान, प्रवीन चौहान श्री नवनीत सिंह सुनील चौहान जगदीश राणा जी एवं उत्तम कुमार गिरीश चौहान शामिल रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow