दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर लगेगी लगाम?

दिल्ली के निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली पर अब लगाम लग सकती है। शिक्षा मंत्री रेखा गुप्ता ने संकेत दिए हैं

May 30, 2025 - 12:45
 0  18
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर लगेगी लगाम?

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर लगेगी लगाम?

नई दिल्ली। दिल्ली के निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली पर अब लगाम लग सकती है। शिक्षा मंत्री रेखा गुप्ता ने संकेत दिए हैं कि दिल्ली सरकार अगले एक सप्ताह के भीतर एक अध्यादेश लाकर प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि पर नियंत्रण लगा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार को अभिभावकों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई निजी स्कूल बिना किसी ठोस आधार के हर साल फीस में भारी वृद्धि कर रहे हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।रेखा गुप्ता ने कहा, "शिक्षा बच्चों का अधिकार है और इसे व्यावसायिक लाभ का साधन नहीं बनने दिया जा सकता। हम ऐसे किसी भी प्रयास को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अध्यादेश के मसौदे में स्कूलों को फीस बढ़ाने से पहले सरकार की अनुमति लेना अनिवार्य करने का प्रावधान हो सकता है। साथ ही, अभिभावकों के प्रतिनिधियों को फीस निर्धारण प्रक्रिया में शामिल करने की योजना पर भी विचार चल रहा है।यदि यह अध्यादेश लागू होता है,

तो यह दिल्ली के हजारों अभिभावकों के लिए बड़ी राहत की बात होगी और शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow