कलेक्ट्रेट सभागार में जल निगम एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई
सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए विस्तृत रूप से समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में तीनों कार्यदायी संस्था के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई। जिन जगहों पर टैंक बनाये जाने, पाइप लाइन डालने आदि कार्य अभी तक कार्य शुरू नहीं हुए हैं उन्हें तत्काल शुरू कराये जाने के निर्देश दिए गए।
कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कार्य अपेक्षित प्रगति से नहीं कराया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को जिनकी प्रगति धीमी है उन कार्यदायी कंपनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कराए जा रहे कार्यो का सत्यापन ग्राम पंचायत सचिव से कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, अधिशासी अभियंता जल निगम विनय रावत सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।