ग्रामपंचायत नैनापुर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते कलाकार
कायाकल्पित हुए हैं स्कूल, चलो री सखी पढ़ने चलो’ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कर बच्चों को स्कूल जाने के लिए जागरूक किया गया
जालौन!- विकास खंड कुठौंद के ग्राम नैनापुर में खेरापति मंदिर प्रांगण में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग विविध सेवा संस्थान की ओर से बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गुर्जर ने की। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने दीक्षा एप रीड ये एलांग एप निपुण लक्ष्य एप डीo वीoटीo कायाकल्प सार्थ शारदा आदि के बारे में रोचक ढंग से जानकारी दी।
नुक्क्ड़ नाटक के कलाकार अनुराग कुशवाहा, सुनील, गोलू, केशव नागर ने अभिभावकों को प्रतिदिन बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
नाटक में खास प्रस्तुति ‘कायाकल्पित हुए हैं स्कूल, चलो री सखी पढ़ने चलो’ की रही। जिसे मौजूद लोगों ने जमकर सराहा।
अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने और बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहने जरूरत है।
मोबाइल फोन का सही तरीके से उपयोग करने के लिए कहा कि मोबाइल फोन का यदि सही उपयोग किया जाए तो वह ज्ञान का भंडार है।
कहा कि मोबाइल से बच्चों को दीक्षा ऐप के माध्यम से घर पर शिक्षा दिलाएं। बच्चों को नियमित स्कूल भेजें।
यह हम सब की जिम्मेदारी है। बच्चों से घर का काम न करवा कर स्कूल भेजें क्योंकि किसी महान पुरुष ने कहा है कि बचपन की कमाई जीवन भर की दुखदाई और बचपन की पढ़ाई जीवन भर की सुखदाई, इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में एआरपी संजीव कुमार, प्रधानाध्यापक मनीषा गुप्ता, दिव्या गुप्ता, शैलेश कुमारी, रंजना शुक्ला, शिव, उपेंद्र सिंह गुर्जर, सुशीला देवी आगनवाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद रहे।