ट्रक के नीचे सो रहे युवक की कुचलकर मौत
नई दिल्ली, 29 मई (। स्टेट इलाके में ट्रक के नीचे सो रहे युवक की कुचलकर मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है।
नई दिल्ली, 29 मई स्टेट इलाके में ट्रक के नीचे सो रहे युवक की कुचलकर मौत हो गई। घटना
शनिवार दोपहर की है। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, जीएसटी विभाग ने अलीगढ़ से सामान ला रहे एक ट्रक को जब्त किया था। यह ट्रक
डब्ल्यूएचओ के पास जीएसटी की पार्किंग में खड़ा किया गया था। ट्रक की देखरेख के लिए चालक सद्दाम, हेल्पर
राजू और पंडित रुके हुए थे।
शनिवार को भोजन के बाद सद्दाम और राजू ट्रक की केबिन में सोने चले गए, जबकि
26 वर्षीय पंडित ट्रक के नीचे सो गया।
कुछ देर बाद तेज धूप तेज होने पर सद्दाम और राजू ट्रक को छांव में ले
जाने लगे
। इस दौरान पहिए के नीचे आने से पंडित की मौत हो गई। इस घटना के बाद सद्दाम और राजू फरार हो
गए।
जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक कौन चला रहा था, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। दोनों
के पकड़े जाने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।
वहीं, मृतक के परिवार के बारे में भी फरार सद्दाम को ही
जानकारी है।