दिल्ली में एक बार फिर सजेगा बाबा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाबा बागेश्वर का दरबार का दिव्य दरबार लगने जा रहा है. बागेश्वर धाम सरकार के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा

दिल्ली में एक बार फिर सजेगा बाबा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाबा बागेश्वर का दरबार का
दिव्य दरबार लगने जा रहा है. बागेश्वर धाम सरकार के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा
आगामी 16, 17 और 18 दिसंबर को तीन दिवसीय श्री हनुमंत राम कथा का आयोजन किया जाएगा.
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा रामदेव करेंगे. आयोजन इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेन्टर द्वारा पूर्वी
दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में किया जा रहा है.

दरअसल, मंगलवार को सीबीडी ग्राउंड में भूमिपूजन का
आयोजन किया गया. भूमि पूजन में क्षेत्र के कई आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी रहेंगे. भूमिपूजन
के साथ ही आयोजन के लिए कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया. इसमें
तकरीबन 1 लाख भक्तों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.


आयोजक समिति के धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के सीबीटी ग्राउंड में 16 दिसंबर से तीन
दिवसीय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का श्री राम हनुमान संवाद होने जा रहा है. इसका शुभारंभ योग गुरु
बाबा रामदेव 16 दिसंबर को करेंगे, इससे पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी. भक्तों के रहने, खाने, पीने
की विशेष व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं. पूरा
कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही वालंटियर की भी
तैनाती की जाएगी

. भक्तों की सुविधा के लिए जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. बता दें, श्री
हनुमंत राम कथा का आयोजन होने से पहले हजारों महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा आयोजित की
जाएगी. कथा स्थल से शुरू होकर सूरजमल विहार आनंद विहार, विज्ञान विहार, योजना विहार, विवेक
विहार आदि इलाकों से होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंचेगी.