पुलिस मुठबेड़ के दौरान इनामी अपराधी सहित दो गिरफ्तार
पुलिस मुठबेड़ के दौरान इनामी अपराधी सहित दो गिरफ्तार
नगीना देहात : रायपुर पुलिस ने सोमवार की मध्य रात्रि में 25 हज़ार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ मैगी व शहजाद को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
वही बदमाशों की घेराबंदी करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए।
मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल अमित कुमार भी चोटिल हो गए।बदमाशों के पास से 315 बोर के दो अवैध
तमंचे, चार जिंदा कारतूस, तीन खोके कारतूस, एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल व जानवर काटने के उपकरण बरामद हुए हैं।
नगीना देहात थाना के थाना प्रभारी व मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर हंबीर सिंह जादौन ने बताया कि पुलिस द्वारा
संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम टांडा माईदास के जंगल में पूर्वी गंग नहर पर बने डैम के पास स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों की मोटरसाइकिल रजवाहे पर बनी पुलिया से टकराकर गिर गई और दोनों बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की,जिसमे एक बदमाश के दाहिने व दूसरे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल होने पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर तीन खोका व चार जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस, जिसमे
जानवर काटने के उपकरण रखे हैं, बरामद हुए हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान हेड कांस्टेबल अमित कुमार के गिर जाने के कारण हाथ व पैर में चोट आई है। हेड कांस्टेबल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
नगीना लाया गया और गिरफ्तार आरोपियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी हंबीर सिंह जादौन ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ सुसंगत अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और न्यायालय में पेश किया जाएगा।
खतरनाक क्रिमिनल अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त करी।
थाना प्रभारी हंबीर सिंह जादौन ने बताया कि नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाफतागंज पठानपुरा निवासी शहजाद उर्फ मैगी पुत्र मोहसिन बेहद शातिर व खतरनाक अपराधी है जिनके ऊपर 25000
रूपए का इनाम है और इसके खिलाफ उत्तराखंड के कोटद्वार में गंभीर अपराधिक घटनाओं के 5 मुकदमें दर्ज हैं साथ ही बिजनौर के नजीबाबाद व नगीना देहात थानों में 10 मुकदमें दर्ज हैं।
दूसरे गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 8 मुकदमें दर्ज हैं। वही आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक
श्रीपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार,कांस्टेबल आशीष धामा, कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार का सहयोग रहा।