रेडिएंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस
रेडिएंट पब्लिक स्कूल आर के पुरम, गोविंदपुरम में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया । विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में विश्व स्वास्थ्य दिवस की उपयोगिता के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई।
प्रतिवर्ष सत्र के प्रारंभ में विद्यार्थियों को डॉक्टर श्रेया त्यागी द्वारा तैयार किया गया डाइट चार्ट दिया किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थी संतुलित आहार प्राप्त कर सकें।
आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों के लंच का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि प्रत्येक कक्षा के अधिकतर विद्यार्थी डाइट चार्ट के अनुसार ही लंच लेकर आए थे।
इस अवसर पर कक्षावार विद्यार्थियों को योगाभ्यास भी कराया गया विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ विनीता त्यागी जी ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते आधुनिकीकरण के साथ बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं
विश्व में फैलते हुए रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही विश्व स्वास्थ्य दिवस को विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है हम सभी को पौष्टिक भोजन के साथ-साथ स्वच्छता एवं दैनिक दिन चर्या का भी ध्यान रखना होगा जिससे हम खुद को तथा अपने सगे संबंधियों को स्वस्थ रख सकेंगे।