चाचा ने भतीजे की गला रेतकर की हत्या

गला रेतकर की हत्या

चाचा ने भतीजे की गला रेतकर की हत्या

चाचा ने भतीजे की गला रेतकर की हत्या

कोतवाली खुर्जा नगर की जंक्शन रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में शराब का सेवन करने के दौरान हुए झगड़े में चाचा ने भतीजे की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात गांव सुल्तानपुर में अभिषेक (30) अपने चाचा मुकेश के साथ घर में शराब का सेवन कर रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया।

आरोप है कि चाचा ने अपने भतीजे अभिषेक के ऊपर चाकू से गले पर प्रहार कर दिया, जिससे अभिषेक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की बहन प्राची की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


मृतक के परिजनों में मचा हाहाकार


मृतक युवक के परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक की बहन ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हुए हत्याकांड से गांव में मातम छाया हुआ है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।