अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में जेपी विद्या मंदिर की बड़ी उपलब्धि

अनूपशहर:जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस, अनूपशहर की कक्षा 5 की छात्रा आराध्या भारद्वाज ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में शानदार सफलता हासिल की है।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में जेपी विद्या मंदिर की बड़ी उपलब्धि

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में जेपी विद्या मंदिर की बड़ी उपलब्धि कक्षा 5 की छात्रा आराध्या भारद्वाज ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया दूसरा स्थान 

अनूपशहर:जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस, अनूपशहर की कक्षा 5 की छात्रा आराध्या भारद्वाज ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में शानदार सफलता हासिल की है। 16 जनवरी को आयोजित द्वितीय चरण की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आराध्या ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।हिंदी विकास मंच, नई दिल्ली द्वारा 2 फरवरी को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग पर आयोजित विशेष समारोह में आराध्या को उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।विद्यालय के प्रबंधक के.पी.एस. चौहान और प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने इस उपलब्धि पर आराध्या और उनके परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आराध्या की इस सफलता ने विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।