मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर भव्यपूर्ण देवी गायन भजन कीर्तन का आयोजन किया गया
बुलंदशहर शिकारपुर चैत्र नवरात्री/श्री राम नवमी के अवसर पर शासन द्वारा देवी मन्दिर पर रामचरित मानस पाठ,भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर भव्यपूर्ण देवी गायन /भजन कीर्तन का आयोजन किया गया
आज़ का मुद्दा( पुष्पेंद्र कुमार)
बुलंदशहर शिकारपुर चैत्र नवरात्री/श्री राम नवमी के अवसर पर शासन द्वारा देवी मन्दिर पर रामचरित मानस पाठ,भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में शनिवार को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिकारपुर राजबाला देवी व अधिशासी अधिकारी सुश्री नीतू सिंह द्वारा मौहल्ला मुफ्तीवाड़ा स्थित मां किले वाली चामुंडा मंदिर पर विधि विधान से पूजा-अर्चना कर भव्यपूर्ण देवी गायन /भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
भजन गायक सौरभ दास व तुषार शर्मा द्वारा अनेक भजनों से देवी माँ का गुणगान किया।इस मौके पर सभासद बृजरानी सैनी पुष्पा मधु गौतम सूर्यवंशी राकेश भोला व अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।