स्काउट गाइड कैंप में बच्चों को मिली विशेष ट्रेनिंग

अनूपशहर:पी.एस.पी.ए. विद्या मंदिर अनूपशहर में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप 4 से 6 मार्च 2025 तक चला।

स्काउट गाइड कैंप में बच्चों को मिली विशेष ट्रेनिंग

स्काउट गाइड कैंप में बच्चों को मिली विशेष ट्रेनिंग

अनूपशहर:पी.एस.पी.ए. विद्या मंदिर अनूपशहर में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप 4 से 6 मार्च 2025 तक चला।स्काउट गाइड्स ट्रेनर दीपक शर्मा ने बच्चों को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया। उन्होंने संकट के समय में स्वयं और दूसरों की मदद करने के तरीके सिखाए।

प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में टेंट लगाकर सुरक्षित रहने की विधि भी समझाई।कैंप में बच्चों की विभिन्न प्रांतों की टोलियां बनाई गईं। उन्हें अलग-अलग प्रांतों के खान-पान, रहन-सहन, वेशभूषा और संस्कृति से परिचित कराया गया।6 मार्च को कैंप के समापन पर विद्यालय के अध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रबंधक धीरज सिंह, प्रधानाचार्या प्रमोद बाला और उप प्रधानाचार्य संजीत विश्वास ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में शारीरिक विभाग के रवि गिरी, अंशुल चौधरी, डॉली और अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।