नरैनी 126 में पांच शिकायतों का हुआ निस्तारण, अतर्रा में चार मामले निस्तारित

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने ग्राम पडमई के फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर बाउन्ड्री वाॅल करने व रास्ता बन्द करने की शिकायत की, जिस पर राजस्व और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के

नरैनी 126 में पांच शिकायतों का हुआ निस्तारण, अतर्रा में चार मामले निस्तारित

आज का मुद्दा ब्यूरो बांद

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में तहसील नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गंभीरता के साथ किया जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में कुल 126 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने ग्राम पडमई के फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर बाउन्ड्री वाॅल करने व रास्ता बन्द करने की शिकायत की, जिस पर राजस्व और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के

नरैनी में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम नगेंद्र प्रताप

निर्देश दिये। ग्राम गौरशिवपुर के चन्द्रपाल द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत पर जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। पटेल नगर नरैनी के एक फरियादी द्वारा सड़कों के गड्ढे ठीक कराये जाने के प्रार्थना पत्र पर अधिशाषी अधिकारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये।

 ग्राम पनगरा निवासी रमेश और ग्राम शिवपुर के सतरूपा ने अपनी जमीन की पैमाइश कराये जाने के सम्बन्ध में आवेदन दिये जिसपर सम्बन्धित लेखपाल को पैमाइश कर निस्तारण करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित निराकरण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये।

सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी नरैनी सत्यप्रकाश, तहसीलदार नरैनी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।इसी तरह अतर्रा संपूर्ण समाधान दिवस में 86 शिकायती पत्र आए । चार मामलों का निस्तारण हुआ। क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव ने सभी शिकायती पत्र संबंधित थानों को पुलिस संबंधी शिकायती पत्र देकर निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी कुलदीप के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। बबेरू में एसडीएम नमन मेहता की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ जिसमें कुल 88मामले आए मौके पर 5 मामले का निस्तारण किया गया शेष समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण के निर्देश दिए गए मामलों का पारदर्शिता से निस्तारण किया जाना चाहिए सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के आए।

इस मौके पर तहसीलदार लखन सिह राजपूत नायब तहसील मनोहर सिह, खंड विकास अधिकारी अजय पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। पैलानी में एसडीएम शशि भूषण मिश्रा की अगुवाई में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। 50 मामलों में सिर्फ दो मामलों का निस्तारण किया गया।

मनाया गया जिसमें कुल 50 मामलों में दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया सर्वाधिक मामले जमीनी विवाद तथा अवैध खनन से संबंधित रहे ग्राम प्रधान खप्टिहा कलांं मैंना देवी ने अवैध खनन का शिकायती पत्र दिया तो वहीं संगीता पत्नी रामबाबू निषाद ने पिछले 9 महीने से विद्युत करंट से मरी भैंस पर किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता ना मिल पाने की शिकायत दर्ज करायी। वहीं दूसरी ओर लेखपाल संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार तिवारी ने प्रमुख सचिव गृह को संबोधित एक शिकायती पत्र यूपी जिला अधिकारी को दिया जिसमें बताया कि सजेशन झूठा फसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी के अलावा तहसीलदार विकास पांडे, नायब तहसीलदार डॉक्टर मुस्तकीम सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बांदा से सनम मलिक की रिपोर्ट