वक्फ बोर्ड का जिक्र कर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ की तैयारी के दौरान वक्फ बोर्ड ने दावा किया था कि कुंभ की भूमि उनकी है।

वक्फ बोर्ड का जिक्र कर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी
प्रयागराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ कीतैयारी के दौरान वक्फ बोर्ड ने दावा किया था कि कुंभ की भूमि उनकी है। यह माफिया बोर्ड बन गयाथा। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी मनमानी पर लगाम लगा दी है।सीएम योगी ने कहा कि वक्फ बोर्ड से संबंधित एक महत्वपूर्ण अधिनियम लोकसभा में पारित होचुका है और जल्द ही राज्यसभा में भी पास होगा, जिससे यह केवल कल्याणकारी कार्यों तक सीमितरहेगा।
उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की माफियागिरी नहीं चलेगी, यहां के माफिया को तो हम पहलेही विदा करवा चुके हैं।मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के प्रिय सखा भगवान निषादराज गुहा केजन्मोत्सव के अवसर पर प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर पहुंचे थे। सीएम योगी ने प्रभु श्रीराम एवं राजानिषाद से जुड़ी कथाओं तथा ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभकिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में 579 करोड़ रुपए की 181 विकास परियोजनाओं कालोकार्पण और शिलान्यास भी किया।सीएम योगी ने श्रृंगवेरपुर में भगवान श्रीराम और निषाद राज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।उन्होंने कहा कि निषाद राज पार्क भगवान राम और निषाद राज की मित्रता का भव्य स्मारक है।उन्होंने पार्क का निरीक्षण किया और कहा कि हजारों वर्ष पहले इसी पावन धरा पर भगवान राम नेकदम रखा था। निषाद राज ने मित्रता का धर्म निभाते हुए भगवान राम को गंगा पार कराई औरचित्रकूट तक उनका साथ दिया।
आज वही मित्रता भाजपा और निषाद पार्टी के बीच दिख रही है। यहइतिहास फिर दोहराया जा रहा है।सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि महाकुंभ की तैयारी केदौरान वक्फ बोर्ड ने दावा किया था कि कुंभ की भूमि उनकी है। यह माफिया बोर्ड बन गया था।लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी मनमानी पर लगाम लगाई। वक्फ बोर्ड
से संबंधित एक महत्वपूर्ण अधिनियम लोकसभा में पारित हो चुका है और जल्द ही राज्यसभा में भीपास होगा, जिससे यह केवल कल्याणकारी कार्यों तक सीमित रहेगा। यह बोर्ड भू माफिया बोर्ड होगया है
क्या, उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का माफिया नहीं चल सकते हैं, यहां के माफिया को तोहम पहले ही विदा करवा चुके हैं। निषाद राज के पौराणिक भूमि पर कब्जा और जगह-जगह शहरोंपर भी वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए।