क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव का स्वागत

समाज के युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए शिक्षित व संगठित होने तथा संघर्ष कर देश प्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया।

क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव का स्वागत

शरद कौशिक ब्यूरो आज का मुद्दा

अनूपशहर। रविवार को अनूपशहर में क्षत्रिय समाज द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षत्रिय समाज के लोगों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष बनने पर ठाकुर विजय राघव का माल्यार्पण कर स्वागत कर आभार प्रकट किया।

समाज के युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए शिक्षित व संगठित होने तथा संघर्ष कर देश प्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिनेश ने कहा कि पत्रकारिता पत्रकार के लिए धर्म की तरह होती है इसलिए प्रत्येक पत्रकार को साफ एवं स्वच्छ पत्रकारिता करते हुए समाज में अपनी भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि पत्रकार समाज का सृजनकिर्ता है।

कार्यक्रम में अखिल क्षत्रिय महासभा के मंडलध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव, प्रदीप राघव, एडवोकेट निरंजन सिंह रावत, एडवोकेट शेष अवतार सिंह चौहान, संजीव नागेश, एडवोकेट भूपेंद्र सिंह राघव, शिक्षक नेता राजकुमार, मोहित पवार, अनुभव राघव, अबरेश सिंह, विनोद पवार आदि लोग उपस्थित रहे।