31 किलो का केक काटकर मनाया हनुमान जन्मोत्सव

औरंगाबाद क्षेत्र के गाँव चरौरा मुस्तफाबाद में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव भक्तों ने 31 किलो केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया।

31 किलो का केक काटकर मनाया हनुमान जन्मोत्सव

31 किलो का केक काटकर मनाया हनुमान जन्मोत्सव

औरंगाबाद क्षेत्र के गाँव चरौरा मुस्तफाबाद में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव भक्तों ने 31 किलो केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गईं। हनुमान मंदिर पर विशेष पूजा-पाठ का आयोजन भी किया गया। मंदिर में खास लाइट और फूल सज्जा लोगों को आकर्षित किया। वहीं रंग बिरंगे गुब्बारे और बाल हनुमान के तस्वीरों से सजाया गया।पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सेकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस मौके पर अर्जुन सैनी, ओंकार सैनी, गोधा सैनी, प्रदीप शर्मा, योगेश सैनी, गौरव सैनी, बॉबी सैनी, शंकर सैनी, विष्णु सैनी, अरुण सैनी, मनु सैनी, सतीश सैनी आदि मौजूद रहे ।