किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने दिया प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संदेश
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक आसिफ नदीम ने बच्चों को विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित कर गमलो में लगवाए और विद्यालय प्रांगण में स्टाफ सहित बच्चों से पौधारोपण कराया
बुलंदशहर। नगर के दिल्ली रोड भूड़ पर स्थापित किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्कूली नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) मनाया गया। तथा सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य उमेश कुमार व एडमिनिस्ट्रेटर फरीद अंसारी ने स्कूली छात्र अशहर, अकलीमा शफाक, समन खान,अनुष्का वर्मा, शाहजान आदि के साथ प्रांगण में पौधारोपण कर किया।
साथ ही कहा कि पृथ्वी हम सब की मां है। हम सब को इसके प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और उनको सावधानी पूर्वक उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। हमें धरती माता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। उन्होंने पृथ्वी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण, जल एवं वृक्ष संरक्षण करने से हमको ताजा आक्सीजन की आपूर्ति होती है। जिससे हम सही से सांस ले पाते है। तथा ग्लोबल वार्मिंग को बहुत हद तक रोकने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक आसिफ नदीम ने बच्चों को विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित कर गमलो में लगवाए और विद्यालय प्रांगण में स्टाफ सहित बच्चों से पौधारोपण कराया।
बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। बैनर स्लोगन लिखे पोस्टर आदि से बच्चों ने पृथ्वी के हित संरक्षण का संदेश दिया। "वृक्ष लगाओ धरती बचाओ" "पेड़ की हृदय वेदना मुझे मत काटो" तथा जल है तो कल है।
आदि के माध्यम से जीवन उत्तम बनाने का संकल्प और संदेश प्रचारित किया गया। उस समय स्कूली स्टाफ में तहसीम मैम, फौजिया मैम, अंजना शर्मा, बीना बी, आंचल यादव,नैंसी दहलान, शाबिया,रुचि गौतम, प्रियंका गौतम, मनीषा मैम आदि के साथ अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।