महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रहा झंडेवालान मंदिर
राजधानी में नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिरों में अलग-अलग तरह की गतिविधियां भक्तों का ध्यान खींच रही हैं।

महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रहा झंडेवालान मंदिर
नई दिल्ली,राजधानी में नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने कोमिल रहा है। मंदिरों में अलग-अलग तरह की गतिविधियां भक्तों का ध्यान खींच रही हैं। झंडेवालानदेवी मंदिर में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया जा रहा है। यहां कन्याएं मेंहदी लगाने काप्रशिक्षण ले रही हैं। वहीं, कुछ श्रद्धालुओं को मेंहदी भी लगा रही हैं। यही नहीं, भंडारे की जिम्मेदारीभी 250 महिला सेवादार निभा रही हैं। नवरात्र मेले के चौथे दिन मां के पांचवें स्वरूप स्कन्दमाता काशृंगार कर पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालु भोर में ही दर्शन करने के लिए पहुंचे।रात के समय भी श्रद्धालुओं की अधिक संख्या देखने को मिल रही है।
श्रद्धालु अपने बच्चों को भीसाथ ला रहे हैं। मंदिर प्रबंधन की ओर से भी सुरक्षा के समस्त प्रबंध किए गए हैं। मंदिर व आसपासके क्षेत्रों में 260 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन पर सुरक्षाकर्मी और पुलिस की हर समय नजरहै।
ऑनलाइन बुकिंग से श्रद्धालु कर रहे दर्शन
मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन और क्यूआर कोड से बुकिंग कर रहे हैं। मां झंडेवालानदेवी के प्रति आस्था और मंदिर की स्वच्छता व्यवस्था को भी श्रद्धालु खूब सराह रहे हैं। मंदिर सेजुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि अब तक ऑनलाइन बुकिंग से 20 से 25 हजार श्रद्धालु दर्शनकर चुके हैं। मंदिर में हर दिन 80 हजार से एक लाख श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। वहीं,श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झंडेवालान मेट्रो स्टेशन से मंदिर तक श्रद्धालुओं को निशुल्क लायाऔर छोड़ा जा रहा है।
मंदिर में गुरुवार को मां के छठे स्वरूप कात्यायनी देवी का शृंगार कियाजाएगा।