बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में सम्मानित होंगे प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

आगामी 19 से 20 अक्तूबर पर्यंत बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के कदमकुआं, पटना स्थित सम्मेलन सभागार में आयोजित होने वाले द्विदिवसीय 106 वें स्थापना दिवस एवं 43 वें महाधिवेशन में सम्मान हेतु चयन किया गया है।

बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में सम्मानित होंगे प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के 106 वें स्थापना दिवस एवं 43 वें महाधिवेशन में सम्मानित होंगे प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी 

वृन्दावन।नगर के प्रख्यात साहित्यकार एवं ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए उत्कृष्ट लेखन एवं कुशल पत्रकारिता के लिए आगामी 19 से 20 अक्तूबर पर्यंत बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के कदमकुआं, पटना स्थित सम्मेलन सभागार में आयोजित होने वाले द्विदिवसीय 106 वें स्थापना दिवस एवं 43 वें महाधिवेशन में सम्मान हेतु चयन किया गया है।


ज्ञात हो कि देश के प्रथम राष्ट्रपति "भारत रत्न" डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रेरणा और सहयोग से सन् 1919 में स्थापित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन अपने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महाधिवेशन में देश की महान साहित्यिक विभूतियों, मूल्यवान अवदान देने वाले विद्वानों और विदुषियों का सम्मान करता है।कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया है।जिसमें देश के प्रतिष्ठित कवियों के अलावा डॉ. गोपाल चतुर्वेदी भी सहभागिता करेंगे।

यह जानकारी बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष व प्रख्यात साहित्यकार डॉ. अनिल सुलभ ने दी है।