जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने हरिद्वार से जल लेकर आए कांवड़ियों को फूल माला एवं फल का वितरण

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने   हरिद्वार से जल लेकर आए कांवड़ियों को फूल माला एवं फल का वितरण

विकास सिंघल संपादक आज का मुद्दा

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने निरीक्षण करते हुए जायजा लिया।

स्याना थाने की सराय चौकी पर लगाए कांवड़ शिविर का भी निरीक्षण करते हुए वहां पर मौजूद कावंडियो से वार्ता कर उनकी यात्रा के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर हरिद्वार से जल लेकर आए कांवड़ियों को फूल माला एवं फल का वितरण भी किया गया।

स्याना कस्बे के हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भी कांवड़ियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कांवड़ संचालक को निर्देश दिए गए कि शिविर में कावंडियों को शुद्ध भोजन दिया जाए। साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर तैयार किए जा रहे भोजन का भी निरीक्षण कर गुणवत्ता को देखा गया।

कावंड़ यात्रा मार्गो पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने बीबीनगर थाना पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कटक नहर पुल के पास जनपद की सीमा पर बने चैक पोस्ट पर लगाये गए कांवड़ शिविर का पूजा पाठ करते हुए फीता काटकर शुभारंभ किया।

कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए कांवड़ शिविर के लिए थाना पुलिस एवं सहयोगियों के कार्य की प्रशंसा भी की गई। उपस्थित अधिकारियों ने भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर एसपी सिटी श्री शंकर प्रसाद, उप जिलाधिकारी स्याना श्री देवेन्द्र सिंह, सीओ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।