धार्मिक टिप्पणी को लेकर बवाल, दुकानें बंद नानपारा में तीन थानों की फोर्स के बीच हो रहा प्रोटेस्ट

दुकानें बंद हो गई। तीन थानों की फोर्स प्रोटेस्ट संभालने में लगी है।कोतवाली नानपारा अंतर्गत सोनार गली निवासी बहु संख्यक समाज के युवक ने समुदाय विशेष के युवक के मोबाइल पर सोमवार को मैसेज कर दिया। समुदाय विशेष के युवक ने मैसेज को अन्य लोगों को दिखाया

धार्मिक टिप्पणी को लेकर बवाल, दुकानें बंद नानपारा में तीन थानों की फोर्स के बीच हो रहा प्रोटेस्ट

दिलशाद अहमद  आज का मुद्दा

नानपारा, बहराइच, जिले के नानपारा कस्बा निवासी एक युवक ने सोमवार को समुदाय विशेष के युवक के मोबाइल पर पैंगम्बर साहब को लेकर टिप्पणी कर कर मैसेज भेज दिया। इसको लेकर बवाल हो गया। दुकानें बंद हो गई। तीन थानों की फोर्स प्रोटेस्ट संभालने में लगी है।कोतवाली नानपारा अंतर्गत सोनार गली निवासी बहु संख्यक समाज के युवक ने समुदाय विशेष के युवक के मोबाइल पर सोमवार को मैसेज कर दिया। समुदाय विशेष के युवक ने मैसेज को अन्य लोगों को दिखाया।इसको लेकर समुदाय विशेष के लोग नाराज हो गए। सभी ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसके बाद भी समुदाय विशेष के लोगों ने प्रोटेस्ट शुरू कर दिया।

देखते ही देखते नगर की दुकानों बंद हो गईं। एकाएक शटर गिर गई। बवाल को देखते हुए रूपईडीहा और मटेरा थाने की पुलिस भी बुला ली गई। तीन थानों की पुलिस फोर्स लोगों को समझा रही है। लेकिन लोग गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामला काफी संवेदनशील बना हुआ है। एसडीएम और सीओ भी लोगों को समझा रहे हैं। इस मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैसेज को लेकर बवाल आगे बढ़ा है। स्थिति नियंत्रण में है। जल्द ही मैसेज करने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।