गाजियाबाद में बनेगा पिकनिक स्पॉट
गाजियाबाद। आने वाले दिनों में गाजियाबाद आसपास के जिलों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा।
204 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार, गाजियाबाद में बनेगा पिकनिक स्पॉट
गाजियाबाद। आने वाले दिनों में गाजियाबाद आसपास के जिलों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा। इसके लिए सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाकर जिले में विकास कार्य करवाने की दिशा में काम हो रहा है। इसी क्रम में वित्त मंत्रालय की पूंजी निवेश के लिए राज्यों की विशेष सहायता योजना से फंड लाने की कवायद शुरू हो गई। इसके तहत जीडीए ने 204 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर वित्त मंत्रालय को भेजा है। इस पर गुरुवार को लखनऊ में मीटिंग भी होगी। फिर इसके बाद अप्रूवल की दिशा में कार्रवाई होगी। इसके तहत जीडीए ने सिटी फॉरेस्ट पूरी तरह से नए तरीके से री-डिवलपमेंट करवाने का प्लान तैयार किया है।
इसके अलावा नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड से लेकर हिंडन नदी के किनारे सौंदर्यीकरण का काम करवाया जाएगा। इतना ही नहीं, इंदिरापुरम के हाथी पार्क, नीबू पार्क और उद्यान नर्सरी को भी फिर से सजाने की प्लानिंग है। इस योजना के तहत 50 साल तक बिना ब्याज के लोन दिया जाता है। इस पैसे के माध्यम से सिटी फॉरेस्ट समेत अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य को करवाया जाएगा। इससे जीडीए की आय में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही पब्लिक को भी बहुत लाभ मिलेगा।
150 एकड़ में विकसित सिटी फॉरेस्ट की सही से देखभाल नहीं होने की वजह से अब उसकी हालात खराब हो चुकी है। पहले इसे नौ पॉकेट में बांटा गया था, लेकिन नए प्लान के तहत इसे 14 पॉकेट में बांटा जाएगा। इसमें म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट जोन, बैबो पार्क, एडवेंचर जोन, वॉटर बॉडी एक्टविटी, जंगल स्टे विथ कैपिंग(प्राइवेट एरिया), वाइल्ड लाइफ वॉच, वेस्ट ऑफ आर्ट-डायनासोर पार्क, बेरी पिकिंग, फिशिंग जोन, हार्स राइडिंग, कैमल एंड कैमल कार्ट राइड, मेडिटेशन जोन, रिफ्लैक्सोलॉजी जोन और वॉटर फॉल जोन होगा। जीडीए का प्लान है कि इस प्रोजेक्ट का संचालन और मेंटिनेंस पीपीपी मोड पर करवाया जाएगा। प्रोजेक्ट लागत 79.95 करोड़ रुपये है।
जीडीए की ओर से नॉर्दर्न पेरिफेरल से हिंडन नदी तक करीब 6 किमी की सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके किनारे पर करीब 11 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है। इसके तहत ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण का काम करवाया जाएगा। इसमें गार्डन बेंच, मिनी रेस्टोरेंट, स्टैचू, जीव-जंतु संरक्षण समेत अन्य कार्य करवाने की प्लानिंग है। इसका भी संचालन और मेनटेनेंस पीपीपी मोड पर करवाने की प्लानिंग है। इससे जीडीए को आय होने की भी संभावना जताई जा रही है। प्रोजेक्ट लागत 85.04 करोड़ रुपये है।
जीडीए इंदिरापुरम के हाथी पार्क, नीबू पार्क और उद्यान नर्सरी के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार किया है। 5 एकड़ में विकसित हाथी पार्क के तहत हंगामा पार्क, 3 एकड़ में विकसित नीबू पार्क के तहत वुडलैंड पार्क और 4 एकड़ में विकसित उद्यान नर्सरी में चिल्ड्रेन पार्क विकसित किया जाएगा। चिल्ड्रेन पार्क का वेस्ट टू आर्ट के तहत किया जाएगा। एनीमल प्ले जोन, सेल्फी जोन विथ एनीमल, मुहावरा जोन समेत अन्य एक्टिविटी प्रस्तावित की गई है। इससे भी जीडीए की आय में बढ़ोतरी की संभावना अधिकारियों ने जताई है।अधिकारियों से जब सवाल किया गया कि इंदिरापुरम तो निगम को हैंडओवर हो चुका है तो उनका कहना है कि इसमें निगम से एनओसी लेकर ही काम करवाया जाएगा।
फिलहाल इसमें पेंच फंसने की संभावना बन सकती है। क्योंकि आय के बंटवारे को लेकर दिक्कत आ सकती है। प्रोजेक्ट लागत 40 करोड़ रुपये है।