अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा संगम के समापन पर पुरस्कार वितरण किया

सिकंदराबाद। सोमवार को गुलावठी रोड़ स्थित दिवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के पर आयोजित। जिसमे युवा पखवाड़े का पुरस्कार वितरण भी किया गया ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा संगम के समापन पर पुरस्कार वितरण किया

सिकंदराबाद। सोमवार को गुलावठी रोड़ स्थित दिवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर में  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के पर आयोजित।  जिसमे युवा पखवाड़े का पुरस्कार वितरण  भी किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत के सह मंत्री लता भट्ट का आगमन रहा।  उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा व आदर्श का संगठन है।  मुख्य अतिथि डॉ0 सचिन अधाना  ने कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के आदर्श पर चलकर युवा राष्ट्र निर्माण करेगा।

नवनीत सिंघल  नवनीत ने कहा कि  स्वामी विवेकानंद का जीवन अनुकरणीय जीवन है। इस दौरान  नगर अध्यक्ष अरविंद लोहिया ने कहा कि एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें गरीब छात्राओं  को सेनेटरी पैड तुलसी का पौधा,  चाय , कला पोस्टर ,मेहंदी, सब्जियों से बने आभूषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  युवा दिवस पर निशुल्क वस्त्र वितरण का कार्यक्रम रहा।  जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत  किया गया।  कार्यक्रम में कमल विभाग संगठन मंत्री बुलंदशहर का मार्गदर्शन रहा समापन नगर मंत्री अंकित भाटी ने संबोधन करके किया मंच का संचालन दिया यादव व प्रीति प्रदीप बेसेया ने संयुक्त रूप से किया।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद लोहिया ने की इस दौरान प्रज्वल चौहान मेरठ प्रांत संयोजक का भी मार्गदर्शन रहा।  कार्यक्रम में कर्मवीर भाटी तहसील संयोजक, कोमल गौतम, मयंक चौधरी, अमल राघव, देव सैनी, ध्रुव सैनी, हर्ष, हर्ष कुमार, सुमित ,अनुज धीरज रोहन ऋतिक आदि मौजूद रहे।