खालौर के ऋषभ चौधरी ने राष्ट्रीय डेफ शूटिंग में जीता कांस्य

अनूपशहर:अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय डेफ शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतने वाले ऋषभ चौधरी का उनके पैतृक गांव खालौर में भव्य स्वागत किया गया।

खालौर के ऋषभ चौधरी ने राष्ट्रीय डेफ शूटिंग में जीता कांस्य

खालौर के ऋषभ चौधरी ने राष्ट्रीय डेफ शूटिंग में जीता कांस्य:अहमदाबाद में आयोजित प्रतियोगिता से लौटने पर गांव में भव्य स्वागत 

अनूपशहर:अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय डेफ शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतने वाले ऋषभ चौधरी का उनके पैतृक गांव खालौर में भव्य स्वागत किया गया। ऋषभ, अमर पाल सिंह चौधरी के पुत्र हैं।गांव में आयोजित सम्मान समारोह में स्थानीय लोगों ने ऋषभ की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें ऋषभ ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।उनकी इस जीत ने न केवल गांव का नाम रोशन किया है,

बल्कि अन्य दिव्यांग युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई है। इस अवसर पर बिरौली मंडल के अध्यक्ष रामपाल सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए ऋषभ को शुभकामनाएं दी। ऋषभ की यह उपलब्धि दर्शाती है कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतुल कुमार ब्लॉक प्रमुख अनूपशहर, विशिष्ट अतिथि रामपाल सिंह खालौर जिला पंचायत सदस्य व मण्डल अध्यक्ष बिरौली भाजपा, सुनील चरौरा जिला पंचायत सदस्य, ओंकार सिंह जिला पंचायत सदस्य, एवं बाबूलाल सिंह,पिंकी चौधरी,धर्मेंद्र चौधरी, यशपाल सिंह जटपुरा, सूरज सिंह, योगेन्द्र सिंह, समस्त क्षेत्रवासी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।