एआरटीओ ने चैकिंग में पकडे 6 वाहन
बुलंदशहर : स्याना तहसील क्षेत्र के कस्बा बुगरासी एआरटीओ ने कस्बे में चैकिंग करते हुए ट्रक, बस, मैजिक सहित कुल 6 वाहनों पर कार्यवाई की है।

एआरटीओ ने चैकिंग में पकडे 6 वाहन
आज का मुददा : कृष्ण कुमार
बुलंदशहर : स्याना तहसील क्षेत्र के कस्बा बुगरासी एआरटीओ ने कस्बे में चैकिंग करते हुए ट्रक, बस, मैजिक सहित कुल 6 वाहनों पर कार्यवाई की है। ओवरलोड व डग्गेमार सहित स्कूली वाहनों पर भी शिकंजा कसा गया है। बिना मानक दौड रहे वाहनों पर कार्यवाई जारी रहेगी।
शुक्रवार सुबह कस्बे में पहुंचे एआरटीओ राजीव कुमार बंसल द्वारा चैकिंग अभियान चलाते ही वाहन चालकों में खलबली मच गई। इनमें अधिकांश स्कूली वाहन व टर्री चालक जंगल के कच्चे रास्तों से इधर-उधर भागते नजर आये। कस्बा चौकी पर चैकिंग के दौरान ओवरलोड के चलते एक ट्रक पर एक लाख 17 हजार का जुर्माना लगा ट्रक भी सीज कर दिया गया है। जबकि तीन स्कूलों के चार वाहनों को कागज की कमी के चलते सीज किया गया है।
कस्बा क्षेत्र से दिल्ली चलने वाली डग्गामार बस को सीज किया है। कागजों में खामियों के वाहनों सहित डग्गेमार वाहनों के खिलाफ जांच अभियान जारी रहेगा।