उच्च प्राथमिक विद्यालय सलामतपुर में मनाया गया वार्षिकोत्सव
अनूपशहर: अनूपशहर ब्लॉक के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सलामतपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सलामतपुर में मनाया गया वार्षिकोत्सव
अनूपशहर: अनूपशहर ब्लॉक के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सलामतपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अनूपशहर चौधरी अतुल कुमार सिंह तथा खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम का संचालन ब्रहमप्रकाश ने एवं अध्यक्षता ग्राम प्रधान जयवीर सिंह ने की।
कार्यक्रम की समाप्ति पर ब्लॉक प्रमुख ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन विद्यालय पहुंचकर सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क शिक्षा को ग्रहण करने का आह्वान किया।