श्रीधाम वृन्दावन का अत्यधिक प्राचीन एवं सिद्ध स्थल है श्रीकृष्ण काली पीठ
वृन्दावन।गोपीनाथ बाज़ार स्थित श्रीकृष्ण काली पीठ में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में दस दिवसीय श्रीशतचंडी महायज्ञ श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।

श्रीधाम वृन्दावन का अत्यधिक प्राचीन एवं सिद्ध स्थल है श्रीकृष्ण काली पीठ
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
वृन्दावन।गोपीनाथ बाज़ार स्थित श्रीकृष्ण काली पीठ में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में दस दिवसीय श्रीशतचंडी महायज्ञ श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।जिसके अंतर्गत वैदज्ञ ब्राह्मणों के द्वारा नित्य श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ, श्रीदुर्गा चालीसा पाठ एवं हवन आदि के अनुष्ठान भी विधि-विधान से आयोजित हो रहे हैं।
डॉ. केशवाचार्य महाराज ने कहा की श्रीकृष्ण काली पीठ मंदिर श्रीधाम वृन्दावन का अत्यधिक प्राचीन एवं सिद्ध स्थल है।जिसमें प्रतिष्ठित देवी की प्रतिमा अत्यंत चमत्कारी है।यहां वर्ष के दोनों नवरात्रों में विश्वकल्याणार्थ शतचंडी महायज्ञ आयोजित किया जाता है।जिसमें दूर-दराज के असंख्य भक्त श्रद्धालु अत्यंत श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं।उन्होंने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन में कृष्णोपासना के अलावा मां दुर्गा की उपासना भी अत्यंत श्रद्धा के साथ की जाती है।इसका प्रमाण यहां आने भक्तों व श्रद्धालुओं की असंख्य संख्या स्वयं प्रगट करती है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीकृष्ण काली पीठ श्रीधाम वृन्दावन का गौरव है।यह स्थान ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व का है।इस स्थान से तमाम प्रख्यात संत, धर्माचार्य व राजनेता जुड़े हैं।जिनकी इस स्थान के प्रति अपार आस्था है।