बांग्लादेश में तख्तापलट से दिल्ली के बाजारों को लगा झटका

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट से दिल्ली के व्यापारी परेशान हैं। कारोबारियों के मुताबिक, बंग्लादेश में हिंसा के बीच अब वहां से ब्रैंडेड कपड़ों से लेकर जूतों की सप्लाई प्रभावित हो गई है।

बांग्लादेश में तख्तापलट से दिल्ली के बाजारों को लगा झटका

बांग्लादेश में तख्तापलट से दिल्ली के बाजारों को लगा झटका

New delhi: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट से दिल्ली के व्यापारी परेशान हैं। कारोबारियों के मुताबिक, बंग्लादेश में हिंसा के बीच अब वहां से ब्रैंडेड कपड़ों से लेकर जूतों की सप्लाई प्रभावित हो गई है। इसके अलावा यहां से एक्सपोर्ट होने वाले सामानों की करोड़ों रुपये की पेमेंट भी व्यापारियों की अटक गई है। हालात बिगड़ने से अब हर दिन व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा। बांग्लादेश से सामान इम्पोर्ट होने की जगह भारत से वहां एक्सपोर्ट ज्यादा होता है।

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश इम्पोर्ट का बड़ा हब है, जहां से ब्रैंडेड, लोकल कपड़ों से लेकर फुटवेयर इम्पोर्ट किए जाते हैं। कोलकाता में कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों पर खर्च अधिक बढ़ने पर कई कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग बांग्लादेश में करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वहां से कपड़े पहले कलकत्ता में आते हैं। वहां से उसकी सप्लाई दिल्ली के करोल बाग, गांधी मार्केट, आजाद मार्केट समेत कई होलसेल मार्केट में होती है।

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश इम्पोर्ट का बड़ा हब है, जहां से ब्रैंडेड, लोकल कपड़ों से लेकर फुटवेयर इम्पोर्ट किए जाते हैं। कोलकाता में कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों पर खर्च अधिक बढ़ने पर कई कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग बांग्लादेश में करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वहां से कपड़े पहले कलकत्ता में आते हैं। वहां से उसकी सप्लाई दिल्ली के करोल बाग, गांधी मार्केट, आजाद मार्केट समेत कई होलसेल मार्केट में होती है।

दिल्ली के करोल बाग और कश्मीरी गेट मार्केट से बांग्लादेश में कार, बाइक, ई-रिक्शा समेत कई गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई होती है। सबसे बड़ा सप्लायर करोल बाग मार्केट है। यहां से हर रोज हजारों टन माल वहां भेजा जाता है। दिल्ली स्कूटर ट्रेड असोसिएशन के पूर्व जनरल सेक्रेटरी गुरदीप कक्कड़ ने बताया कि मोटर पार्ट्स की सप्लाई यहां से बांग्लादेश सहित कई देशों में जाती है। लेकिन बीते कुछ दिनों से वहां बिगड़े हालात के चलते करीब 10 प्रतिशत मोटर पार्ट्स की सप्लाई प्रभावित हुई है। इसके अलावा कई कारोबारियों की करोड़ों की पेमेंट अटक गई है। जिससे अब करोल बाग से मोटर पार्ट्स की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है।

वहीं, कश्मीरी गेट मार्केट के कारोबारी सपन मल्होत्रा बताते हैं कि वह गाड़ियों की विंडो वेंटिलेटर की सप्लाई बांग्लादेश में करते हैं। सपन का कहना है कि इस समय खरीदारी के लिए इन्क्वायरी कम हो गई है। जो पहले रोजाना आती थी, अब करीब 10 दिन से इन्क्वायरी के लिए कोई कॉल नहीं आई है। उधर, ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स असोसिएशन के अध्यक्ष विनय नारंग का कहना है कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा से मोटर पार्ट्स के कारोबार पर काफी असर पड़ा है। व्यापारियों की करोड़ों रुपये की पेमेंट अटकी है, जिससे व्यापारी परेशान हैं।

अगर हालत पर काबू नहीं पाया गया तो यहां के व्यापारियों का काफी नुकसान होने की आशंका है।